वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) कैसे बनायें।

वोटर आईडी कार्ड दरअसल चुनाव फोटो आईडी कार्ड (EPIC) का पूरा नाम है। यह एक पोर्टेबल दस्तावेज़ फ़ॉर्मैट है जिसका उपयोग आम चुनाव के दौरान और किसी व्यक्ति के निवास और आयु प्रमाण को प्रमाणित करने के लिए किया जा सकता है1 इसे हिन्दी में मतदाता पहचान पत्र भी कहा जाता है। EPIC का पूरा नाम Election Photo Identity Card होता है। 

voter-id-card-kese-banaye
Voter ID Card Online

वोटर आईडी की पंजीकरण प्रक्रिया 

वोटर आईडी कार्ड  आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाईन या ऑफलाईन किसी भी माध्‍यम में बना सकते हैं। 
अब आप वर्ष में 4 महत्‍वपूर्ण तिथियों पर अपना नामांकन करवा सकते हैं। 01 जनवरी, 02 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्‍टूबर में चुनाव आयोग द्वारा नये आवेदन प्रक्रिया खोली जाती है। 
नये मतदाता के रूप में नामांकन करवाने के लिए आपको 
1- भारत का नागरिक होना चाहिए।
2- मतदान क्षेत्र का सामान्‍य निवासी होना चाहिए। 
3- 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए। 
naya voter id kaise banaye

नए Voter ID Card के लिए Apply कैसे करें?

नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाईन बनवाना बहुत आसान है! नये वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको नाम, जन्म तिथि, पता, और आधार नंबर (वैकल्पिक) दस्तावेज़ देने होंगे। जोकि आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाते समय अपलोड करने होगे।
ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निम्‍न प्रकार है - 
  1. Election Commission of India (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. National Voters Services Portal पर क्लिक करें।
  3. “Apply online for registration of new voter” पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  5. अंत में ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर प्राप्‍त होता है, जिससे आप अपने पैन कार्ड का स्‍टेटस चैक कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही रही तो आपको वोटर आईडी कार्ड ज्यादा से ज्यादा एक महीने में मिल जाएगा। कई केस में वोटर आईडी कार्ड एक हफ्ते से 10 दिन में भी आ जाता है।

नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदक अपने नजदीकी जन सेवा केन्‍द्र (Common Service Center) पर अपने आवश्‍यक दस्‍तावेजों (पासपोर्ट फोटा, नाम, जन्‍मतिथि तथा पते का प्रमाण) के साथ सम्‍पर्क कर सकता है। जहां पर सीएससी आपरेटर आपका ऑनलाईन आवेदन करने में मदद कर सकता है। 

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बतायें तथा विभिन्‍न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने व्‍हॉटसएप पर पाने के लिए हमारा व्‍हॉटसएप चैनल सब्‍सक्राइब करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad