भारत की सबसे बडी मोबाइल इंटरनेट प्रोवाइडर कम्पनी रिलायंस जियो ने JIO Bharat Phone 4G लांच कर दुनियां के मोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है। बता दें कि यह मोबाइल फोन अबतक का सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत मात्र 999 रूपये रखी गई है।
भारत में 7 जुलाई 2023 से 1 लाख जियो भारत फोन JIO Bharat Phone के बीटा ट्रायल शुरू किया जा रहा है।
JioBharatPhone |
रिलायंस जियो द्वारा कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में दो JIO Bharat Phone मॉडल भारत में लांच किये जाने हैं जिसमे से एक मॉडल Jio Bharat V2 को कम्पनी द्वारा लॉन्च कर दिया गया है।
यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है तथा इसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाये जैसे अनलिमिटेड म्यूजिक, यूपीआई पेमेंट, कैमरा, जीयो सिनेमा आदि दिये गये हैं। कहा जाय तो यह फोन भारत के गरीब और आम तबके तक 4जी सेवा की पहुंच बनाने के अपने लक्ष्य की ओर बढ रही है। इस फोन के लांच होने से आम आदमी की 4जी सेवाओं तक पहुंच बढ जायेगी।